हेटोडा के स्थानीय सेवाकेंद्र पर खुशहाल जीवन यात्रा विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हेटोडा विकास परिषद के उप सचिव नवीन सिग्देल, नारयणी यातायात कम्पनी के चेयरमेन बद्रीप्रसाद, हेटोडा नगरपालिका के नव–निर्वाचित सदस्य, यातायात प्रबंधक, उघोगपति और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य आतिथि नवीन सिग्देल ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा संचालित चिर्ल्डन पार्क और मकवानपुर स्थित पीस पार्क के सौन्दर्यीकरण के माध्यम से सुपर स्मार्ट सिटि बनाने के प्रयासों से हमें आश्चर्यचकित कर दिया है और इनके इन प्रयासों देखकर प्रशासन भी हर तरह से इनका समर्थन करेगा, साथ ही बद्रीप्रसाद ने भी संस्थान द्वारा समाज में की जा रही सेवाओं सराहना करतें हुए अपना सहयोग देने की बात कही।
अंत में बीके सुरेश ने विडियो प्रेजेण्टेशन द्वारा अमूल्य मानव जीवन को नशे या लापरवाही से वाहन चलाकर बर्बाद न करने की प्रेरणा दी और अध्यात्मिकता और राजयोग द्वारा मन को ट्रेनिंग देने से यातायात वयवस्था सुरक्षित होगी।