नेपाल के लाहान में तनाव मुक्त सकारात्मक जीवन शैली विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से आये बीके भगवान ने सदा खुश रहने की विधियॉ बताई एवं राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया।
तीन दिन तक चली इस कार्यशला में स्थानीय हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक, मैनेजर अभिषेक रोशन, संजय कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरर्स एवं अन्य सहकर्मी समेत सेवाकेंद्र की बीके श्रीजना मुख्य रूप उपस्थित थी।