आने वाले वर्षों में मधुमेह विश्व की सबसे भयावह बीमारी होगी। गलत खानपान, धूम्रपान की लत, मोटापा और असमान्य जीवनशैली इस रोग को और गंभीर बना रहा है। भारत में आज साढ़े 6 करोड़ लोग मधुमेह रोगी हैं तो पौने आठ करोड़ लोगों में प्री डायबिटीज के लक्षण हैं..ऐसे में लोगों में मधुमेह रोग के प्रति जागरूकता लाने व मधुमेह से ग्रसित लोगों को उससे बचाने के उद्देश्य से नेपाल के धनकुटा में गुडबाय नामक डायबिटीज शिविर का आयोजन किया गया।
सामुदायिक भवन में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ समानबाया समिति के जिला संयोजक टंका चौहान, नेत्र ज्योति संघ के अध्यक्ष द्रोणा गुरागई, रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष नरेंद्र पोखराल, मधुमेह समाज के अध्यक्ष राम बहादुर श्रेष्ठ, माउंट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल से मधुमेह रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. श्रीमंत कुमार साहू, ईस्टर्न नेपाल सेवाकेंद्रों की निदेशिका बीके गीता, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला समेत कई विद्वानों ने दीप जलाकर किया।
मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने कहा कि शुभकर्म करने से हमारा जीवन श्रेष्ठ बनता है और समाज का भी कल्याण होता है। वहीं बीके डॉ. श्रीमंत कुमार साहू ने विषय पर प्रकाश डाला।
अंत में सभी को म्यूजिकल एक्सारसाइज कराई तथा बीके श्रीमंत कुमार साहू समेत सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।