नेपाल जनकपुर के स्वर्णिम पाठशाला में नैतिक मूल्यों का जीवन में महत्व विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर माउंट आबू से आए राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने कहा कि देश व प्रदेश में अनेक शैक्षणिक संस्था समर्पित भाव से काम करने के बावजूद आज समाज की स्थिति दयनीय बनती जा रही है जिसका मूल कारण है नेतिक शिक्षा की कमी क्येंकि शिक्षा का उद्देश्य चरित्रवान बनाना है।
इसके साथ ही पाठशाला के फाउंडर विजय प्रकाश महतो, प्राचार्य देवनारायण मंडल, बीके श्रृजना, बीके कमला ने भी बच्चों को आज्ञाकारित, नम्रता जैसे गुणों को धारण करने का आहवान किया व अंत में बच्चों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए जीवन में दिव्य गुणों को धारण करने का संकल्प लिया।