मोरंग जिले के रतुवामई सिंहारी स्थित गीता पाठशाला का वार्षिक उत्सव समाजसेवी मुंदिल प्रसाद ताजपुरिया, माधव प्रसाद सिंह, चापू देवी सिंह, संस्थान में नेपाल के पूर्वी क्षेत्र की प्रभारी बीके गीता, बीके मीरा समेत सौकडो लोगो की उपस्थिति में शिवध्वज फहराकर व रिबन काटकर किया गया।
कार्यक्रम में बीके गीता ने कहा कि इस ईश्वरीय गीता पाठशाला से आप अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकतें हैं साथ ही अतिथियों ने भी सेवाकेंद्र द्वारा अनेक लोगो के जीवन में आये परिवर्तन को देख अपनी खुशी जाहिर की और भविष्य में भी इस सेवाकेंद्र द्वारा अनेको का जीवन परिवर्तित हो,ऐसी शुभकामनायें दी।
अंत में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व ड्रामा का आयोजन किया गया जिसका सभी ने आनंद लिया।