नेपाल में मोरंग जिला के मधुमल्ला क्षेत्र स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र के 12वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में स्नेह मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें बोरा सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य तिल प्रसाद पांडे, नेपाल मर्चेन्ट बैंक लिमिटेड के शाखा प्रबंधक सीता राम ओझा, एग्रीकल्चर कॉर्पेटिव ऑग्रनाइजेशन ब्रांच के अध्यक्ष देवी आचार्या, शांतिवन अभियंता विभाग की बीके ग्रीष्मा, ब्रह्माकुमारीज में नेपाल के पूर्वी क्षेत्रो की प्रभारी बीके गीता समेत अनेक गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
स्नेह मिलन में मुख्य अतिथि तिल प्रसाद पाण्डे ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिखायें जाने वाले मेडिटेशन व सकारात्मक जीवन शैली के द्वारा मानव में आने वाले परिवर्तन की झलक यहां के सदस्यों के चेहरों से साफ झलक रहा है, साथ ही बीके गीता व अन्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भी भेंट की गई।