मेडागास्कर देश की राजधानी ऐनटनानरीवो में योग दिवस के मौके पर ब्रह्माकुमारिज, भारतीय दूतावास और योग विश्वविद्यालय तथा स्कूलों के संयुक्त तत्वाधान से ऐनटनानरीवो यूनिवर्सिटी कैंपस में योग सम्मलेन का आयोजन किया गया. इस मौके पर मॉरिशस से आई सीनियर राजयोगा टीचर बीके गायत्री समेत शिक्षा मंत्रालय के सरकारी अधिकारी, विश्वविद्यालय के अध्यक्ष तथा अन्य योग स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे.
इस सम्मलेन की शुरूआत बीके गायत्री द्वारा कराये गए विशेष योग कमेन्ट्री से हुई. आगे उन्होंने योग और राजयोग में अंतर के साथ योग की सही परिभाषा भी बताई. इस इवेंट में 500 से अधिक विश्वविद्यालय के छात्रों, प्रोफेसरों, कर्मचारियों और अन्य लोगों ने योगाभ्यास कर वातावरण में शांति के प्रकम्पन फैलाए. इस अवसर पर ब्रह्माकुमारिज द्वारा आध्यात्मिक प्रदर्शनी भी लगाईं गई थीं, जिसका सभी प्रतिभागियों नें लाभ उठाया.
इसी क्रम में आगे बीके गायत्री ऐनटनानरीवो सेवाकेंद्र पर आयोजित दो दिवसीय साइलेंस रिट्रीट में भी शामिल हुई, और हाउ टू रिस्टोर आवर ऑथेंटिक पावर विषय पर सभी को संबोधित किया जिसका सेवाकेंद्र से जुड़े कई सदस्यों ने फायदा उठाया. इस मौके पर विविध गतिविधियों द्वारा आत्मिक शक्तियों को जागृत करने की प्रेरणा दी गई वही अलग अलग टॉपिक को लेकर ग्रुप डिस्कशन भी कराया गया. इस कार्यक्रम में बीके मालिनी भी मौजूद थी।