लंदन के ग्लोबल कॉरपोरेशन हाउस में संस्थान प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी ने लंदन में उप उच्चायुक्त जेयोफ वैन, उप महापौर राजेश अग्रवाल, हाई कमिशन ऑफ इंडिया के मिनिस्टर ऑफ कॉर्डिनेशन ए एस राजन, लंदन में नेपाल के राजदूत डॉ. सुबेदी, प्रोफेसर डेविड काडमन, डॉन बटलर समेत कई प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात की और एक ओर जहां सभी ने दादी जी के दीर्घायू की कामनी की वहीं दादी जी ने बताया कि उनके जीवन में सबसे अधिक महत्व ईश्वर की याद अर्थात राजयोग का है जिसमें मनुष्य की सभी समस्याओं का हल है। इसके साथ ही लंदन के कई अन्य सेवाकेंद्रों पर दादी जी ने शिरकत कर अपने आर्शीवचनों से सभी को लाभान्वित किया।