पड़ोसी देश नेपाल के कांठमांडू सेवाकेंद्र में भी चैतन्य दैवियों की झांकी एवं शुभकामना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के प्रतिष्ठित लोगों के अलावा काठमांडू सबजोन की निदेशिका बी.के. राज, बी.के. रामसिंह समेत अन्य सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी। इस उपलक्ष्य में चैतन्य झांकियां सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही।
इस अवसर पर अतिथियों ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त की एवं ब्रहमाकुमारीज द्वारा की जाने वाली आध्यात्मिक सेवाओं की सराहना की।