नैरोबी के अफ्रिका रिट्रीट सेंटर में गुजरातीयों के लिए 6वीं इंटरनेशनल रिट्रीट का आयेजन हुआ जिसमें दोहा, दुबई, मसकट, न्यूजीलैंड, युगांडा और भारत के अहमदाबाद, पुणे और माउंट आबू से 53 लोग शामिल हुए जिनका स्वागत बुके, शॉल और पारम्परीक गीतों के माध्यम से किया गया।
रिट्रीट के शुभारंभ का नज़ारा ऐसा था मानो पूरा हॉल एक लेबोरेटरी में तब्दील हो गया हो, जिसमें सभी डीप साइलेंस में जाकर अपने आंतरिक गुणों और शक्तियों के साथ नये नये प्रयोग कर रहे हो इसके बाद बीइंग इंट्रोवर्ट और सैल्फ क्लीनिंग जैसे विषयों पर अफ्रिका की रीजनल कोऑर्डिनेटर बीके वेदान्ती ने चर्चा की वहीं पूज्य स्वरूप, देव स्वरूप और संगमयुगी ब्राह्मण स्वरूप में स्थित रहने का अभ्यास भी किया।
वहीं अगले दिन न्यूजिलैंड की बीके भावना ने अप्रेसिएटिंग द सेल्फ, नैरोबी की बीके प्रतिभा ने अप्रेसिएटिंग ड्रामा विषय पर प्रकाश डाला तो प्रसिद्ध उद्योगपति बीके निज़ार जुमा ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था से जुड़ने और उससे उनकी जीवनशैली में आए परिवर्तनों को सभी के साझा किया वहीं अंतिम दिन रोमांच के लिए मसाई मारा के जंगलों में पिकनिक भी मनायी।