एशियाई फाउंडेशन ऑनर्स की 30वीं वर्षगांठ नैरोबी के विलेज मार्किट में स्थित ट्रेडमार्क होटल में मनाई गई. इस दौरान, बीके वेदांती समेत 6 और लोगो को ‘एशियाई फाउंडेशन ऑनर्स‘ के सम्मान से नवाजा गया जिसमें केन्या के प्रेसिडेंट उहुरु कीनियाता, समाजसेवक डॉ चंदू सेठ, अभिवक्ता जाहिर मलिक, बोमु हॉस्पिटल की हयाती अंजारवाला के साथ ‘द एशिया वीकली‘ पब्लिकेशन भी शामिल थे. यह पुरस्कार एजुकेशन मिनिस्ट्री ऑफ केन्या में कैबिनेट सेक्रेटरी फॉर एजुकेशन डॉ अमीना मोहमद द्वारा सबको प्रदान किया गया.
एशियाई फाउंडेशन ऑनर्स, एक ऐसी संस्था है जो लोगों को गरीबी से आजाद करने की कोशिश में जुटी हुई है, जो सामाजिक उन्नति के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है. शिक्षा व प्रशिक्षण के माध्यम से सभी समुदायों का सशक्तिकरण करना इनका मुख्य उद्देश है जिसमें उन्हें केन्या की सरकार का पूरा सहयोग है. इस संस्था ने ब्रह्माकुमारिज द्वारा समाज के हित में हो रहे अतुलनीय व निस्वार्थ सेवा के लिए बीके वेदांती का सम्मान किया है.
इस समारोह के दौरान, बीके वेदांती ने शिन्यालु एमपी सांसद सिल्वर्स लिसामुला अनामी को ‘पॉज फॉर पीस‘ प्रोजेक्ट की जानकारी दी, वही भारतीय उच्चायोग की एच.ई सुचित्रा दूरी से भी मुलाकात की।