Inner Peace and Power

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की विश्व प्रख्यात जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी के यूएसए भ्रमण के दौरान कनेक्टिकट स्टेट के डैनबरी सिटि में ईनर पीस एंड पॉवर विषय पर इवेंट का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा किया गया।

इंवेट में मुख्य अतिथि के रूप में आए डैनबरी के मेयर मार्टी बाउंट ने अपनी वेलकम स्पीच में कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं साझा की इसके पश्चात बीके शिवनी ने सभी को संबोधित करते हुए बहुत ही सुंदर तरह से बताया कि ईनर पॉवर क्या है और परिस्थिति लोगों पर हमें इसका किस तरह से इस्तेमाल करना है

इसी क्रम में Florida के टम्पा और ऑरलैंडो सिटि में भीअवेकनिंग योर इनर पॉवर  औरअवेकनिंग टू दी कॉल ऑफ टाईमविषय पर इंवेटो का आयोजन किया गया।

ऑरलैंडो सिटि मेंअवेकनिंग टू दी कॉल ऑफ टाईमविषय पर आयोजित इस इवेंट में बीके शिवानी ने बताया कि अपनी Strength और Weakness के बारें में जानना ही Meditation है और Meditation के माध्यम से हम अपनी Strength को बढ़ा सकते हैं।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *