आर्ट ऑफ हैप्पीनेस, पीसफुल माइंड एण्ड ब्लिसफुल लाईफ, स्प्रिचुअलिटी एण्ड योगा इन प्रैक्टिकल लाईफ विषय पर नेपाल में काठमांडू के इमाडोल सेवाकेंद्र पर विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महालक्ष्मी नगरपालिका की महापौर, उप महापौर और काठमांडु जोन की निदेशिका बीके राज, बीके तिलक, बीके विजय राज, बीके रमन नेपाली और बीके रामसिंह ने दीप जलाकर किया।
इस उपलक्ष्य में बीके राज ने नवनिर्वाचित महापौर को बधाई दी व रेस तथा रीस के अंतर को स्पष्ट किया और कहा कि रेस व उन्नति से खुशी होती है वहीं रीस करने से दुख अशांति का अनुभव होता है।
वहीं अन्य बीके सदस्यों ने शारीरिक व्यायाम व तनावमुक्त जीवन जीने की कला सिखाई और राजयोग के अभ्यास से जीवन में सरलता को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
दिवसीय यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसका लाभ हजारों की संख्या में लोगों ने लिया जिसमें बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग शामिल थे।