टेनेसी में नैशविले के श्रीगणेश मंदिर में ब्रह्माकुमारीज को राजयोग के बारे में जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया। इस मौके पर सेंट लुईस से आई बीके प्रिया ने उपस्थित लोगों को सभी योगों में सर्वश्रेष्ठ योग अर्थात राजयोग के बारे में जानकारी दी और योगाभ्यास कराया….इसके साथ ही राधा किर्तन के रेसिडेंस में भी हाउ टू मैनेज स्ट्रेस विषय पर चर्चा करते हुए सकारात्मक चिंतन करने की सलाह दी।