ईस्ट मलेशिया में कुचिंग के NIIT कॉलेज में How to be successful in life विषय पर वर्कशॉप आयोजित की गयी जिसमें 8 सिनियर मैनेजमेंट स्टाफ और लेक्चरर्स ने हिस्सा लिया इस वर्कशॉप में बीके सदस्यों ने आध्यात्मिक उर्जा से स्वयं को सफलता के लिए तैयार करने के तरीके बतायें इस दौरान प्रतिभागीयों ने भी माना सफालता के लिए स्वयं को आध्यात्मिक शक्ति से विकसित किया जा सकता है।