कुवैत के हार्मनी हाउस सेंटर द्वारा रिजेंसी होटल में दो दिवसीय इंटरनेशनल सेल्फ डेवलपमेंट कॉन्फ्रेंस का आयोजन अवेकनिंग इनर पॉवर एण्ड पोटेंशियल विषय पर किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मिडलईस्ट एण्ड यूरोप सेवाकेंद्रों की निदेशिका बीके जयंति, केन्या में सुप्रसिद्ध उद्योगपति बीके निज़ार जुमा आदि मौजूद रहे।
इस सम्मेलन में कुवैत, साउदी अरब, ओमान, कतर, यूएई, बहरीन समेत अनेक देशों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिन्हें संबोधित करने के लिए मानव क्षमता की विकास के विशेषज्ञों ने अपने वक्तव्य से सभी को लाभान्वित किया,इस दौरान कई प्रकार के सेशंस का आयोजन कर आए हुए लोगों को रिफ्रेश और रिचार्ज करने के साथ साथ उनकी आंतरिक शक्ति को बढ़ाने के लिए राजयोग और पॉजीटिव एटिट्यूड रखने का आहवान किया |
पेंटिंग तथा मधुर गीत व संगीत के माध्यम से कलाकारों ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के मन में शांति व खुशी की तरंगे पैदा कर दी….और इंफॉर्मेटिव टॉक्स, पैनल डिस्कशन तथा वर्कशॉप के माध्यम से प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तर के द्वारा अपनी समस्याओं का समाधान जाने तथा इस दौरान हुए व्यवहारिक ज्ञान को उन्होंने काफी पसंद किया। अंत में उपस्थित सभी लोगों ने जीवन को नए तरीके और नई सोच के साथ शुरू करने का संकल्प लिया |