प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के अंतगर्त यूपी के अलीगढ़ में मंडलीय कृषक गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था सभा में मौजूद अनेक विभागों के उप निदेशक और शोधकर्ताओं को माउंट आबू से आयी ग्राम विकास प्रभाग की सदस्या डॉ. जमीला ने बताया कि किस प्रकार शुभभावनाओं के प्रकम्पन्न का पौधे पर पड़ता है, और पौधे खुश होकर शक्तिशाली और अधिक पैदावार देते हैं।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थ्ति मंडलायुक्त अजय दीप सिंह ने कहा कि मनाव कल्याण के हर क्षेत्र में ब्रह्माकुमारी बहनें मुख्य भूमिका निभा रहीं है अंत में बीके जमीला ने सभी अतिथियों को मासिक पत्रिका प्योरिटी और ईश्वरीय सौगात भेंटकर माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया।