नेपाल में विराटनगर के जानकी सेवासदन में अलविदा डायबिटीज विषय पर कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य जिला न्यायधीश विनोद कुमार पोखराल, माउंट आबू से आये मधुमेह रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. श्रीमंत साहू, समाज सेवी इंद्रिरा रिजल, क्षेत्रीय निदेशिका बीके गीता एवं नगर के वरिष्ठ सदस्यों समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में बीके डॉ. श्रीमंत साहू ने डायबिटीज का मुख्य कारण प्रदूषित वातावरण एवं भोजन को बताया साथ ही इससे बचने के लिये शाकाहार भोजन, नियमित व्यायाम एवं राजयोग करने की सलाह दी वहीं अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान बीके डॉ. श्रीमंत साहू ने सभी को म्यूजिकल एक्सरसाइस कराकर सभी का मनोरंजन किया।
ऐसे ही बिर्तामोड सेवा समिति एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महापौर ध्रुव कुमार शिवकोटि, कनकई एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक जयनारायण धुनगना, लायंस क्लब के अध्यक्ष ओम कृष्णा बिमाली, मारवारी सेवा समिती के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कुमार भट्टाराई, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनोद बासनेट, नेपाल डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सीपी यादव, समाज सेवी जगदीश मिंडा, मधुमेह रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. श्रीमंत साहू मुख्य रूप से मौजूद थे।
इस कार्यकम में बीके श्रीमंत साहू ने डायबिटीज से होने वाले रोगां की जानकारी दी एवं इससे बचने के उपाय बताये, वहीं क्षेत्रीय संचालिका बीके गीता ने अपने विचार व्यक्त किये व अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।