अमेरिका के मैरीलैंड स्टेट के पोटोमैक प्लेस में गेट टू गेदर का आयोजन किया गया…इस गेट टू गेदर में वुमेंस इम्पावरमेंट विषय पर चर्चा की गयी…जिसमें मलावी, बोत्सवान, नामीबिया, मोजामबीक के अफ्रीकन अम्बेजडर्स की वाइवस उपस्थित रही। साथ ही वॉशिंगटन डीसी में ब्रह्माकुमारीज की डायरेक्टर बीके जैना, मीना, जोयाना, जैनाब ने रोल ऑफ वुमेन, वुमेन इम्पावरमेंट जैसे कई टॉपिक्स पर चर्चा की साथ ही आपस में सभी ने इस डे को सेलीब्रेट किया।