Effect of Yoga day seen in Malaysia, practice of Rajyoga along with Yoga, attendants in huge numbers
ब्रह्माकुमारीज संस्था के मलेशिया, कुलालाम्पूर के हार्मनी हाउस में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योग कार्यक्रम का उदघाटन मलेशिया में भारतीय उच्चायुक्त टीएस त्रिमूर्ति, मलेशिया ब्रह्माकुमारीज संस्थान की निदेशिका बीके मीरा, ब्रह्माकुमारीज मलेशिया की अध्यक्ष दातो लेक्चूमनन रमाथा, पुणे लाईफ सोसायटी की अध्यक्ष दतीन पादुका समेत कई विशिष्ट लोगों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की गूंज मलेशिया में सुनाई दी। हर किसी ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभायी। इस कार्यक्रम में भारतीय दूतावास के उच्चायुक्त टीएसम त्रिमूर्ति समेत विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि योग मनुष्य के जीवन में आन्तरिक तरक्की और शांति का मार्ग प्रशस्त करता है। इसलिए इसे जीवन में शामिल करने का प्रयास करना चाहिए। हर किसी का उत्साह और आनन्द ने निश्चित तौर पर लोगों में एक सुन्दर माहौल का निर्माण कर दिया।
योग की परिभाषा तथा उसके फायदे के पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बीके मीरा ने राजयोग सीखने की भी सलाह दी।