लंदन में लेस्टर हार्मनी हाउस में दिवाली एग्नाइटिंग द इनर लाइट विषय पर बिग इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ सदस्यों ने दिपावली पर्व के आध्यात्मिक रहस्य बताने के साथ सुंदर संदेश भी दिए व संस्थान से जुड़े लोगों ने अपने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मनोरंजन भी किया।
रीएग्नाईट द ईनर लाईट विद इन विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में देवताओं की वेशभूषा में सजे इन लोगों ने श्री सीता, श्री राम व हनुमान की भूमिका निभातें हुए वर्तमान समय भक्तों द्वारा अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के तरीके को प्रदर्शित किये………..ड्रामा………साथ ही छोटे बच्चों को निमित्त बनाकर सभी लोगो को दिवाली के आध्यात्मिकता रहस्यों से अवगत कराया…….दिवाली का आध्यात्मिकता अर्थ…………………कार्यक्रम के शुभारंभ में यूरोप और मीडिलईस्ट के सेवाकेंद्रों की निदेशिका बीके जयंति द्वारा दिये गये शुभकामना संदेश से की गयी थी…….वहीं सेवाकेंद्र की वरिष्ठ राजयोगी बहनों ने जीवन में दैवीय गुणों को धारण करने की प्रेरणा दी।