यूएसए में मिलपिटास के सिलीकान वैली के ब्रह्माकुमारीज द्वारा दिवाली 2017 इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें 350 से अधिक लोगों ने इसमें पार्टिसिपेट करते हुए इसे पूरी तरह से एन्ज्वाय किया। इस उपलक्ष्य में सेंटर कार्डिनेटर बीके कुसुम ने अ टाईम फाॅर कमिंग टुगेदर एण्ड एग्नाइटिंग द लाईट्स विथइन अस टू एक्सपीरियंस लाइटनेस एण्ड जॉय विषय पर चर्चा की।
इसके साथ ही सभी ने भारतीय संस्कृति के अनुसार कई तरह की कल्चरल एक्टिविटीज की जिससे सभी का मनोरंजन हुआ। और अंत में प्रतिभागियों ने अपने एक्पीरिएंस सभी के साथ शेयर किए।