यूएसए में कैलीफोनिर्या के अनुभूति रिट्रीट सेंटर पर दीपावली पर आयोजित कार्यक्रम में 200 लोगों ने शिरकत की। जिसमें वेस्टकोस्ट अमेरिका की डायरेक्टर बीके चंदू्र, रिट्रीट सेंटर की सीनियर राजयोगा टीचर बीके हेमा और प्रोग्राम डायरेक्टर बी.के. एलिजाबेथ ने राजयोग मेडिटेशन के द्वारा पूरे जीवन को रौशन करने की बात कही।
उत्तरी कैलीफोर्निया के जंगलों में लगी आग की वजह से काफी नुकसान हुआ है। करीब 7 हजार घर और इमारतें इस आग में खाक हो गए हैं। ऐसे में कई परिवार ऐसे हैं जो इस समस्या के चलते अनुभूति रिट्रीट सेंटर पर ठहरें हुए हैं जिनके लिए प्रतिदिन राजयोग क्लासेस कराई जाती हैं,इस दिवाली के खास मौके पर सभी को सदस्यों ने खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी। वहीं अगले दिन रिट्रीट सेंटर पर नॉर्थ बे फायर सर्विस मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें द बे एरिया इंडियन एसोसिएशन तथा अन्य धर्मों के लोग मौजूद थे।