इंडोनेशिया में बाली की राजधानी देनपसार के ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर पर काउंसल जनरल ऑफ इंडिया आर ओ सुनील बाबू ने शिरकत की। इंडोनेशिया की कॉर्डिनेटर बी.के. जानकी से बातचीत के दौरान ब्रह्माकुमारीज़ और भारतीय वाणिज्य दूतावास के गहरे संबंध को लेकर खुशी जाहिर की और ये आशा जताई कि आगे भी संस्थान और भारतीय वाणिज्य दूतावास को आपसी सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने सेंटर पर हिंदी व डांस टीचर को उपलब्ध कराने की भी बात कही ताकि सेवाकेंद्र पर आने वाले लोग हिंदी भाषा सीख सकें। अंत में काउंसल जनरल ऑफ इंडिया आर ओ सुनील बाबू ने बीके जानकी को भारत की रामायण स्टैंप लॉंच की तस्वीर भेंट की।