नेपाल के विराटनगर में व्यसन मुक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बुधिगंगा गौपालिका के मेयर बालचंद माझी, अध्यक्ष तिलक मंडल, भुटपुरवा सभासद से ताराराय ,नेपाल होमोचिकित्सा संघ के महासचिव डॉ. रविप्रकाश, सहायक चिकित्सक भवानी प्रसाद पोखरेल, क्षेत्रीय निदेशिका बीके गीता, ड्रग एडिक्शन ट्रेनर बीके तुलसी एवं उप सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सत्य भामा, बीके डॉ. ईश्वर निरौला समेत नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
वंशबारी उप सेवाकेंद्र में हुये इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बालचंद माझी ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से स्मरण की शक्ति कम होती है और आपराधिक प्रवृत्तियों का जन्म होता है, वहीं बीके तुलसी ने व्यसनों के सेवन से होने वाले नुकसान बतायें एवं इन्हें छोड़ने के लिये राजयोग मेडीटेशन सीखने का आह्वान किया ।
इस दौरान बीके गीता ने बताया कि मन का असंतुलन और जीवन में आध्यात्मिकता की कमी ही मनुष्यों को व्यसनों की ओर ले जाती है जिससे तनाव बढ़ता है और जीवन में अशांति व दुख की अनुभूति होती है साथ ही बीके सत्यभामा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।