टेक्सास के डलास स्थित तपस्या धाम में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा द ब्यूटी ऑफ कर्मा टॉपिक के तहत पब्लिक टॉक का आयोजन किया गया। इस इवेंट को माउंट आबू से आई सीनियर राजयोगा टीचर बीके शीलू ने संबोधित किया, साथ ही कर्मो की गुह्य गति पर आधारित विभिन्न पहलुओं से सबको अवगत भी कराया। कार्यक्रम में इंटरव्यू के साथ क्वेश्चन आंसर सेशन भी रखा गया था, जिसमें आध्यात्मिक ज्ञान के रहस्य, सभी समस्याओं का मुख्य समाधान एक सर्वोच्च पिता के स्मरण जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर डलास सेंटर की संयोजिका बीके रंजन भी मौजूद थी।