China – Shenzhen
सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन के शेन्झेन में स्प्रीचुअल पब्लिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज को भी आमंत्रित किया गया। इस पब्लिक प्रोग्राम में माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके डॉ. सविता ने लगभग 1300 चीनीयों को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिटेशन मेडिसिन से ज्यादा बेहतर है। और इसका स्पष्टीकरण किया कि किस तरह से मेडिटेशन फीजिकल, मेंटल व सोशल हर तरह से मनुष्य को स्वस्थ बनाता है जो वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम सोल से कनेक्शन जोड़कर स्वयं में बदलाव लाकर पीस हेल्दी एंड हैप्पी लाईफ बनाने की बात कही।
चीन की लेडी सू एक स्प्रिचुअल लीडर हैं जिनकी स्प्रिचुअल रिसर्च कमिटी में इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। और जब से उन्होंने ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू में इनर पावर एण्ड इनर पीस विषय पर आयोजित कांफ्रेंस में सहभागिता की तभी से वे इस संस्थान से प्रभावित हुई और यहां पर सिखाए जाने वाले राजयोग मेडिटशन की जमकर सराहना करने के साथ ही इसे बढ़ावा देने का प्रयास कर रही हैं। इस मौके पर बीके चेन ने राजयोग का अभ्यास भी कराया जिसका लगभग चीन के 40 हजार लोगों ने ऑनलाइन लाभ लिया।