छत्तीसगढ़ में कोरबा के जमनीपाली उपसेवाकेंद्र पर एनटीपीसी अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण होने के कारण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में एनटीपीसी के सहायक प्रबंधक एव एस साण्दिली, सीएसआर के प्रबंधक सुमित सोनी, एजीएम रामकुमार समेत कई अभियंता उपस्थित रहे। इस दौरान सीएसआर के प्रबंधक सुमित सोनी जो समय समय पर संस्थान के कार्यों में सहयोग देते रहें व काफी समय से संपर्क में थे कसभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ उन्हें भी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूक्मिणी ने शॉल एवं गिफ्ट भेंटकर भावभीनी विदाई दी।