Celebration on the occasion of 40 successful years completion of Godly Services by BrahmaKumaris in Texas

यूनाईट स्टेट के टेक्सस में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा की जा रही सेवाओं के 40 वर्ष पुरे होने पर हॉस्टन स्थित सर्विस सेंटर पर सेलिब्रेशन प्रोगाम किया गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया में ब्रह्माकुमारीज़ के डायरेक्टर बीके चार्ली मुख्य अतिथि के तौर शामिल हुए जो पिछले 42 वर्षो से राजयोगा मेडिटेशन टीचर के रूप में सेवाए दे रहें हैं। इस सेलिब्रेशन के मौके पर बीके चार्ली ने सभी को हैप्पीनेस से अपना अकाउंट भरने के लिए तरीके बताएं इस दौरान ब्रह्माकुमारीज़ में साउथ सेंट्रल की निदेशिका बीके हंसा भी मौजूद थी।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *