नेपाल में बुटवल के ग्लोबल पीस रिट्रीट सेन्टर में युवाओं के लिए पोज़िटिव लाईफ स्टाईल विषय पर युथ रिट्रीट आयोजित की गई। इस अवसर पर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कमला ने कहा कि युवाओं में छिपी हुई आन्तरिक शक्तियों का विकास करना ही इस रिट्रीट का उद्देश्य है।
इस दौरान युवाओं द्वारा एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने आम युवा की दिनचर्या एवं राजयोगी युवा की दिनचर्या को दर्शाते हुए समय के महत्व को समझकर स्वयं का भविष्य उज्जवल बनाने का संदेश दिया।
इस रिट्रीट में कई गतिविधियों के माध्यम से उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग का महत्व बताया गया, साथ ही बीके नारायण ने साईलेन्स वॉक के ज़रिए प्रकृति को वायब्रेशन देने की कला सिखाई।
नेपाल के कई स्थानों से आए 40 युवाओं ने इस रिट्रीट में भाग लिया और लाभान्वित हुए।