Blood Donation Camp in Nepal

नेपाल में ब्रह्माकुमारीज़ को अनवरत सेवा करते हुए 50 वर्ष पूरे गये,जिसे वे भव्य रूप से मना रहें है I इस उपलक्ष्य में काठमांडू के राजयोग सेवाकेंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजान किया गया,जिसमे 100 से अधिक संस्थान के सदस्यों ने रक्तादान किया I इस शिविर में नेपाल के रक्षामंत्री भीमसेन दास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
इस दौरान भीमसेन दास ने संस्थान द्वारा की जा रही सामाजिक सेवाओं की सराहना की I और रक्त दानकर्ताओं को प्रशंसा पत्र भेंट करते हुए उनका उमंग उत्साह बढ़ाया,अंत में काठमांडू सबज़ोन प्रभारी बी.के. राज ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *