काठमांडू के बालकोट में नये सेवाकेंद्र ज्ञानअमृत भवन का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री खड्क प्रसाद ओली, काठमांडू जोन की निदेशिका बीके राज समेत शहर के गणमान्य लोगो ने शिव ध्वज फहराकर व अनावरण कर किया।
शुभारंभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें खड़क प्रसाद ओेली ने सभी को सम्बोधित करते हुए समाज में शांति, सदभाव लाने के प्रयासो के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही बीके राज ने भी अपनी शुभाकामनाएं व्यक्त करते हुए यह आशा जताई कि भविष्य में इस सेवाकेंद्र से लाखों लोग ईश्वरीय ज्ञान व राजयोग की विद्या से लाभान्वित होगें।