इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने पहली बार बाली का दौरा किया तो देनपसार के क्वीन्स रेस्टोरेंट में ऐसे कई गणमान्य लोग उनसे मिले जो भारतीय मूल के हैं और वहां जाकर बस गए हैं। इस मौके पर देनपसार की कॉर्डिनेटर बीके जानकी ने अंबेस्डर प्रदीप कुमार रावत से मुलाकात की और उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी।
इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बाली में कॉंसल जनरल ऑफ इंडिया आर ओ सुनील बाबा ने वेलकम स्पीच दिया तो अंबैसडर प्रदीप कुमार रावत ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीयों को इंडोनेशियाई लोगों के साथ मिलकर काम करते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। साथ ही बीके जानकी ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की गतिविधियों के बारे में अंबेस्डर को जानकारी दी। कार्यक्रम में इंडियन कल्चरल सेंटर के डायरेक्टर मनेाहर पुरी भी उपस्थित थे।