ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में ऑस्ट्रेलेशिया की रीजनल कॉर्डिनेटर बीके डॉ निर्मला ने इंडोनेशिया का दौरा किया यह दौरा 10 दिवसीय था, जिसमें पहले वे पहुंची जकार्ता जहां ‘रीक्लेमिंग ईनर स्ट्रेन्थ’ विषय पर पब्लिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया था जिसका 80 लोगों ने लाभ लिया इसके अलावा उन्होंने ने सिबुलन सेंटर का अवलोकन किया बीके डॉ निर्मला के सिंपल और स्वीट नेचर ने सिबुलन सेंटर की बीके फैमली को काफी आकर्षित किया साथ ही गाॅडली नालेज की चिट चैट ने सभी को रिफ्रेश कर दिया।
जकार्ता के पश्चात् दीदी निर्मला पहुंची बाली के देनपसार, उनके पहुंचने पर सनूर सेवाकेंद्र पर नये पीस हॉल का उद्घाटन भारत के वाणिज्य दूतावास की प्रतिनिधि निधि शर्मा और बड़ी संख्या में मौजूद बीके सदस्यों की उपस्थिति में किया गया इस दौरान एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसका शुभारंभ बाली के हाई प्रीस्ट इदा पंडिता एमपू दक्ष मनुआबा, बीके निर्मला, इंडोनेशिया की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके जानकी ने कैंडिल लाईटनिंग कर किया दीदी निर्मला ने कहा कि हमारी प्रेरणा और इच्छाएं बाबा और श्रीमत के अनुसार होनी चाहिए नाकि मनमत व परमत के अनुसार क्योंकि हमारा अंतिम लक्ष्य कर्मातीत अवस्था को प्राप्त करना है इसके अगले दिन बेदुगुल स्थित लाईट हाउस में नए मेडिटेशन का शुभारंभ भी किया