पंजाब के पानीपत स्थित ज्ञानमानसरोवर के निदेशक बीके भारत भूषण हाल ही अपने अफ्रीका टूर के दौरान जिम्बाब्वे के बुलावायो पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने सेवाकेंद्र से जुड़े बीके सदस्यों को क्रोध प्रबंधन विषय पर मार्गदर्शित किया वही आगे साईं मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सर्व शास्त्र शिरोमणि श्रीमद भगवद्गीता के रहस्यों पर प्रकाश डाला।
आगे उन्होंने बुलावायो सिटी के मेयर मार्टिन के मोयों से मुलाकात की साथ ही सभी अधिकारियों के साथ ज्ञान चर्चा कर उन्हें देश विदेश में संस्था द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी भी दी. इस मौके पर बीके रेखा और बीके गुनवंत भी उनके साथ उपस्थित थे।