हरियाणा पानीपत स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर के निदेशक बीके भारत भूषण ने अफ्रीका का दौरा किया। उनके इस स्पिरिचुअल टूर में उन्होंने इथियोपिया-जिबूती में भारत के राजदूत अनुराग श्रीवास्तव से मुलाकात की।
आगे उन्होंने इथियोपिया के प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार प्रोफेसर डॉ. फासिल नहूम, बेरहान इंटरनेशनल बैंक के अध्यक्ष इब्राहीम अलारो, इथियोपिया के आइसलैंड के राजदूत सोन्जा हाइलैंड से भी मुलाकात कर उन्हें ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की देश विदेश में की जा रही सेवाओं की जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने सेवाकेंद्र पर ‘सफलता के रहस्य‘ तथा खुल समग्र विकास केंद्र पर तनाव प्रबंधन विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया। इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज़ के अदीस अबाबा सेवाकेंद्र की इंचार्ज और इथियोपिया में ब्रह्माकुमारीज़ की राष्ट्रीय संयोजिका बीके एलिजाबेथ भी मौजूद थी।