नेपाल में मोरंग जिला स्थित रजत हॉल में गुड बॉय डायबटीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मोरंग के चीफ डिस्ट्रीक्ट ऑफीसर राम चंद्र आचार्य, आदर्श मल्टीपल कैम्पस के प्रमुख महेंद्र नारायण यादव, भारत के माउंट आबू से आए ग्लोबल हॉस्पिटल के डायबटोलॉजिस्ट डॉ. श्रीमंत साहू, ईस्टर्न रिजन नेपाल की प्रभारी बीके गीता, जना अवाज़ सप्ताहिक पत्रिका के चीफ एडीटर केशव बहादुर कार्की, समाज सेवक गणेश राठी, डॉ. महानंदा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
डायबटीज़ एक आंतकवादी के समान है, जो शरीर के सभी अंगो पर एक-एक करके बमों का विस्फोट करता है इस आंतकवादी को आप निकाल नहीं सकते अगर इसके आंतक से बचना है तो हमें बहुत सख्त पहरेदारी करनी होगी जिससे यह शरीर में आंतक न फैला सके और यह पहरा अध्यात्मिक ज्ञान, राजयोग मेडिटेशन, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम से लगा सकते हैं।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को बहुत ही मूल्यवान बताया और सभी से आग्रह किया इसका पूरा लाभ उठायें वहीं बीके गीता ने डॉ. श्रीमंत साहू का धन्यवाद किया अंत में बीके गीता ने अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और ईश्वरीय सौगात भी भेंट की।