5 days Rajyoga Meditation camp organised at Butwal in Nepal

राजयोग मेडीटेशन परमात्मा शिव से मिलन मनाने की ऐसी विधि है जिसके अभ्यास से हमारा स्वभाव निर्मल व मीठा बन जाता है, हमारे संबंधों में रमणीकता आती है साथ ही कठिन से कठिन परिस्थितयों का सामना करने का बल मिलता है कुछ ऐसे ही राजयोग के महत्वपूर्ण लाभों की ओर लोगों का ध्यान खिचवाने के लिए नेपाल में बुटवल के राजयोग प्रशिक्षण केंद्र में पांच दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर विष्णुप्रसाद पौडेल, हाईकोर्ट के रजिस्टार ठर्गिन्द्र कट्टेल, उपमहानगर पालिका के नगर उपप्रमुख गोमा देवी आचार्य, राजयोग सभाग्रह निर्माण समिती के अध्यक्ष हरिप्रसाद श्रेष्ठ, जिला प्रहरी कार्यालय के उपनिरीक्षक श्याम ज्ञवाली, बुटवल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमला, राजयोग प्रशिक्षक राजू घले समेत नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने सहभागिता की।
जीवन को सुखमय बनाने व समाज के लोगों को स्वस्थ और सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित हुए इस शिविर में पूर्व आर्थिक मंत्री विष्णुप्रसाद पौडेल ने ब्रहमाकुमारीज द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस संस्थान द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग से जीवन में मानवीय मूल्यो का विकास होता है,…………..वहीं बीके राजू ने राजयोग का महत्व बताते हुये कहा कि तनाव भरे वातावरण में सदा खुश रहने के लिये राजयोग मेडीटेशन हमें बहुत मदद करता है इस दौरान राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास भी कराया गया जिसमें उपस्थित छात्र – छात्राओं एवं अनेक लोगों ने शांति की अनुभूति की।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *