3rd Asia- Pacific B.K couples retreat was organized at Asia Retreat Center

मलेशिया के एशिया रिट्रीट सेंटर में थर्ड एशिया पैसेफिक बीके कपल्स रिट्रीट 2017 का आयोजन किया गया। टू बी अ कंपलीट कॉन्क्यूरर विषय पर आयोजित इस रिट्रीट का शुभारंभ मलेशिया की निदेशिका बीके मीरा, बीके लेछू, बीके पेरू, बीके मोहित और बीके सोना समेत अन्य बीके सदस्यों ने दीप जलाकर किया।
बीके कपल्स रिट्रीट में इंडिया, मलेशिया, सिंगापोर एवं आबू धाबी से आए सदस्यों ने पार्टीसिपेट किया। 42 कपल्स की इस रिट्रीट में बीके सदस्यों ने वर्कशॉप, इंटरव्यू, पैनल डिस्कशन, स्प्रीचुअल चिट चौट, क्रिएटिव योगा भट्टी, शेयरिंग वरच्यूज, चर्निंग एंड एक्सचेंजिंग नॉलेज समेत कई स्प्रीचुअल गेम भी आयोजित किए। इन पलो का सभी ने आनंद लेते हुए एक दूसरे को गुड वायब्रेशंस सैंड की साथ ही ब्लेसिंगस देने और लेने से स्वयं को पावरफुल बनाने का दृढ संकल्प किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *