शिक्षक का हर आचरण सीधा समाज पर असर करता है इसलिए शिक्षक को स्वयं अपने आप का शिक्षक बनना पड़ेगा तभी समाज का उद्धार होगा इसी लक्ष्य के साथ राष्ट्र के पुनर्निर्माण में शिक्षकों का योगदान विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन राजस्थान के जालौर और भीनमाल सेवाकेंद्र द्वारा किया गया जिसमें शिक्षा प्रभाग में डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम के मुख्यालय संयोजक बीके आरपी गुप्ता, डॉ. अरूण दवे, जालौर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रंजू, भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता समेत अन्य शिक्षकों ने अपने अनुभवों के आधार पर बताए गए ज्ञान बिंदुओं से सभी को लाभान्वित किया।