Workshop on Stress Free Lifestyle

राजस्थान में रावतसर के कई स्थानों में तनाव प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से आये बीके बालू ने सदा खुश रहने की विधियाँ बताते हुये कहा कि सकारात्मक चिंतन एवं राजयोग का अभ्यास से हम जीवन में आने वाली हर परिस्थति पर विजय बन सकते हैं
वहीं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ने भी अपने विचार व्यक्त किये व सेवाकेंद्र पर आकर राजयोग सीखने का आह्वान किया। बीके बालू के रावतसर पहुचने पर चौधरी पीआरटी कालेज, शासकीय माध्यामिक पालू एवं रानिया माध्यमिक विद्यालय में नैतिक मूल्यों का महत्व और कई बैंको में तनावमुक्त जीवनशैली विषय पर कार्यशालाऐ आयोजित की गई थी। जिसमें बीके बालू ने जीवन में नैतिक मूल्यों का महत्व और राजयोग द्वारा तनावमुक्त जीवनशैली बनाने पर प्रकाश डाला। साथ ही कई शिक्षाप्रद कहानियों के माध्यम से बच्चों को श्रेष्ठ मार्ग पर चलने के लिए भी प्रेरित भी किया, कार्यशाला में प्रिंसिपल समेत पूरा स्कूल स्टाफ भी शामिल था। इसी क्रम में समीपस्थ सेवाकेंद्रों एवं गीता पाठशालों पर स्नेह मिलन कार्यक्रम भी हुए जिसमें पंजाब जोन के निदेशक बीके अमीरचंद, बीके बालू मुख्य रूप से मौजूद थे, इस दौरान बीके अमीरचंद ने राजयोग के अभ्यास द्वारा स्वास्थिति को मजबूत बनाने की बात कही तो बीके बालू ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि आध्यात्मिक ज्ञान हमें अपने मूल स्वरूप की पहचान कराता है। जिससे हम स्वयं को तथा सर्वोच्च सत्ता परमपिता परमात्मा शिव के वास्तविक स्वरूप से रूबरू हो पाते हैं।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *