पुणे के पास सुस में 100 से भी अधिक एकड़ में फैले शनीज् वर्ल्ड रिसॉर्ट तथा शनीज् फूड प्रोडेक्ट्स कंपनी के कर्मचारीयों व अधिकारीयों के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के बोपोडी सेवाकेंद्र की प्रभारी बी.के. सुनिता के सहयोग से राजयोग और तनावमुक्त जीवनशैली पर कार्यशाला का आयोजन किया गया I जिसमें शनीज् वर्ल्ड के निदेशक व पूर्व विधायक विनायक निम्हण ने माउंट आबू से आयी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा का स्वागत किया।
कार्यशाला में बी.के. उषा से राजयोग को सकारात्मक और शक्तिशाली चिंतन करने की कला बताया और तनावमुक्त रहने के लिए इसके नियमित अभ्यास पर ज़ोर दिया I इस दौरान विनायक निम्हण ने प्रत्येक वर्ष संस्था के मुख्यालय माउंट आबू जाकर राजयोग की कला सीखने का आह्वाहन किया।