महाराष्ट्र के पनवेल में एसके आई कार्बन ब्लैक इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में फील गुड योगा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में डिवाईन संस्कार रिसर्च फाउॅडेशन की कोआर्डिनेटर बीके डॉ. शुभदा नील ने राजयोग का महत्व बताते हुये कहा कि तनाव भरे वातावरण में स्वयं को शांत व शक्तिशाली बनाने में योग महत्वपूर्ण है, साथ ही शारिरिक व्यायाम कराकर जीवनशैली में शामिल करने की सलाह दी।
इस दौरान कार्यशाला में यूनिट हेड अजीत राजगोपालन, एच.आर.डी के प्रमुख प्रकाश देसाई, मेन्यू फेक्चरिंग हेड जे.पी.एन. सिंह, एच.आर.डी के डिप्यूटी मेनेजर विनोद खरे, सीनियर असिस्टेंट हरीश रावत, पनवेल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तारा एवं अन्य विशिष्ट लोग मौजूद थे।