मुबंई जूहू चौपाटी पर विलेपार्ले सेवाकेंद्र द्वारा महाशिवरात्री महोत्सव में सजाया गया था द्वादश ज्योर्गिलिंग, जिसका दर्शन करने पहुंची सिने स्टार ग्रेसी सिंह | ग्रेसी सिंह ने सभी ज्योर्गिलिंग के दर्शन किये, इसके पश्चात दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया |
यह तीन दिवसीय महोत्सव का हज़ारो लोगो ने अवलोकन किया , जिन्हें सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. योगिनी ने शिवरात्री से जुड़े तमाम रहस्यों ने पर्दा उठाते हुए परमात्मा शिव के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला|वहीं ग्रेसी सिंह ने भी बताया कि मैं स्वयं परमात्मा शिव के इस धरा पर अवतरित होकर अपने बच्चों से रूहरिहान करते हुए देखने की गवाह हूं और मैंने भी उस सुखद अनुभूति का अनुभव किया है।