हर बच्चे में बचपन से ही कुछ न कुछ गुण होते हैं उनके गुणों का विकास करना बचपन में ही आवश्यक है। तभी सच्चे अर्थों में व्यक्तिव्य विकास हो सकता है। यह विचार आई टी आई कालेज के डायरेक्टर प्रमोद तलमले के हैं जो उन्होंने महाराष्ट्र के वरधा में आयोजित हुये बाल व्यक्तिव्य विकास एवं सस्कार शिविर में व्यक्त किये ।
शिविर में बच्चों को चित्रकला,पेंटिग एवं मेडीटेशन सहित एकता एवं मधुरता जैसे नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी गई। इस मौके पर लायट्स स्टील कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट राजेश सैनी, पवन सिंघानिया, सूशील हिम्मत सिंगका कालेज के प्रध्यापिका अपर्णा देवड़े, वर्धा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके माधुरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये व बच्चों का मार्गदर्षन किया ।