सूरत के वराछा में भी ब्रह्माकुमारीज़ एवं नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में रैली निकाली गयी जिसमें संस्थान के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने शामिल होकर चारों ओर के वातावरण को स्वच्छ एवं हरा– भरा बनाने के लिये जागरूक फैलाने का प्रयास किया।
इसके पश्चात सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महापौर अस्मिता शिरोया, भारत केंसर हास्पिटल के अध्यक्ष महेंद्र कटईगमवाला, लोक समर्पण ब्लड बैंक के अध्यक्ष हरि काथिरिया, बिजनेसमेन देवचंद काकादिया एवं बीके हंसा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यकम में अस्मिता शिरोया ने बताया टी.वी, ए.सी., कूलर व फ्रिज से जो गर्मी निष्कासित हो रही है उससे ओजोन परत पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है, साथ ही बीके हंसा ने कहा कि प्रकृति हमारे जीवन का आधार है, हमें इसकी रक्षा करनी चाहिये अंत में अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के दौरान 350 से अधिक पौधे वितरित किये गये एवं उपस्थित सभी लोगों ने प्रकृति को हरा–भरा व वातावरण स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।