वडोदरा के समता में तनाव मुक्त, व्यसन मुक्त जीवन एवं आध्यात्मिक ज्ञान विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बीके सदस्यों ने राजयोग का महत्व बताते हुये जीवन में शामिल करने का आह्वान किया। इस दौरान एक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें नगर के सुप्रिसिद्ध चिकित्सकों द्वारा लोगो के स्वास्थ की जांच की गयी और परामर्श भी दी गयी. इस मौके पर म्यूनिसिपल काउंसलर राजेश आयरे , सेवाकेंद्र की बीके बहनें एवं नगर के प्रख्यात और वरिष्ठ लोग शामिल थे।