आपको बता दे की ‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस‘ नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में बौद्धिक संपदा अधिकारों यानी पेटेंट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट की भूमिका के बारे में जन जन में जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है, इसी के तहत बड़ोदा के करेलिबाग सेवाकेंद्र में कार्यक्रम का आगाज नृत्य एवं दीप प्रज्वलन के साथ अतिथियों का स्वागत सत्कार कर हुआ
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथियोँ में डॉ. नीरव मजमुदार और डॉ. जयंत ने विषय के अंतर्गत अपने विचार रखे तो वही डॉ. अनिल बधिजा ने राजयोग के अभियास द्वारा कैसे बौधिक विकास होता है इस पर ध्यान खिंचवाया।
स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चंपा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का 200 से अधिक लोगो ने लाभ लिया जिसमें वड़ोदरा सेहर के राजनेता, डॉ. अवं बिजनसमेंन तथा समाज के गणमान्य अथिथि उपस्थित थे।