समस्याएं कैसी भी हो उसे बढ़ाने वा खत्म करने में हमारे विचारों की एहम भूमिका होती है विचारों को आध्यात्मिकता की साथ हो तो समस्या कभी समस्या महसूस ही नहीं होगी इन्ही कुछ गहन बातों पर चर्चा करने के लिए वड़ोदरा के अटलादरा स्थित आत्मचिंतन भवन में ‘समाधान‘ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज एवं बीके गीता ने उद्बोधित किया। स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अरुणा के निर्देशन में हुए इस पब्लिक इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जीवराज चौहान की मौजूदगी रही जिसका कई लोगों ने लाभ लिया इसके अलावा बीके सदस्यों के लिए भी विशेष योग तपस्या कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।