दीपोत्सव की खुशियां महाराष्ट्र के उल्हासनगर सेवाकेंद्र पर भी देखने को मिली जहां बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि वो दिन दूर नहीं जब कलियुग का अंधकार मिट जाएगा और नया सवेरा अर्थात सतयुग आएगा।
दीपावली पर लक्ष्मी का आहवान न हो भला ऐसा कैसे हो सकता है इसलिए सभी ने महालक्ष्मी का आहवान किया व उनकी पूजा और आरती की। इस उपलक्ष्य में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सोम, कुर्ला कैंप रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के पुष्पा समेत अनेक सदस्यों व उपस्थित लोगों ने हाथों में कैंडल लेकर ज्ञान व राजयोग के द्वारा आत्मा रूपी ज्योति को जगाए रखने और पूरे विश्व से अज्ञान अंधकार को दूर करने की प्रतिज्ञा की।